द फॉलोअप
हर लड़के की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखे और उसकी हर फरमाइश पूरी करे। लेकिन खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में यह ख्वाहिश 2 युवकों को महंगी पड़ गई। गर्लफ्रेंड को बाइक पर घुमाने और बाइक चलाने के शौक में दोनों युवक बाइक चोरी के आरोप में जेल पहुंच गए।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र से बाइक चोरी के आरोप में दिनेश मुंडा (हितडीह गांव) और परेश मुंडा (तमाड़ थाना क्षेत्र के बबईकुरी गांव) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 4 चोरी की बाइकें बरामद की हैं। खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि 27 दिसंबर को अड़की से एक बाइक चोरी हुई थी। इसके बाद 31 दिसंबर को सोसोकुटी मेले से 3 और बाइकें चोरी हुई। पुलिस ने जांच अभियान चलाकर दोनों युवकों को चोरी की एक बाइक के साथ पकड़ा।
पुलिस ने जब उनसे गाड़ी के कागजात मांगे तो दोनों संदिग्ध लगे। हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की। युवकों ने बताया कि उन्होंने सोसोकुटी मेले से भी 3 बाइक चुराई थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हितडीह केनाल रोड के किनारे झाड़ियों से तीनों बाइक बरामद कर ली।