रांची:
कोडरमा के जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय के नेतृत्व में खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को जयनगर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से बिना चालान के बालू उठाव करते हुए पांच ट्रैक्टर, 9 बेलचा और 2 कढ़ाई को जब्त किया गया। वहीं, चालकों को भी गिरफ्तार किया गया। पांचों ट्रैक्टरों को अलग-अलग जगह में छापामारी कर जब्त किया गया है। आवेदन में डीएमओ ने कहा है कि जयनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर अवैध ढंग से बालू खनिज का उठाव करते हुए 5 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। जयनगर थाना क्षेत्र के किसी भी बालू घाट की नीलामी नहीं की गई है। इससे स्पष्ट है कि उक्त बालू का अवैध रूप से उठाव कर परिवहन किया जा रहा है। बालू एक खनिज है जिसकी चोरी सरकारी संपत्ति एवं स्वामित्व की चोरी है।
बलियापुर सीओ और थाना प्रभारी आमने-सामने
वहीं धनबाद जिला अंतर्गत बलियापुर अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार ने थाना प्रभारी श्वेता कुमारी से अपनी जान को खतरा बताया है। कुमार का कहना है कि बलियापुर थाना प्रभारी अपने गुर्गों से हत्या करा सकती है। सीओ का आरोप सामने आने के बाद थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने कहा कि सीओ सक्षम पदाधिकारी हैं। वे लिखित शिकायत करें, मामला कोयला चोरों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से जुड़ा बताया जा रहा है। दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने एक-दूसरे पर कोयला चोरों को संरक्षण देने सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं।
क्या है मामला
दरअसल, शनिवार को सीओ रामप्रवेश कुमार ने रांगामाटी पानी टंकी के पास कोयला लदा ट्रक जब्त किया, उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सीओ ने लालाडीह और सिंदूरपुर में हार्डकोक भट्ठे का निरीक्षण किया तथा प्रेमनगर और आमटाल में छापेमारी की। इस दौरान एक भट्ठे में दो ट्रक कोयला मिला। सीओ ने कहा कि जब्त कोयला वैध है या अवैध इसकी जांच की जा रही है। जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उधर, थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने रांगामाटी पानी टंकी के पास कोयला लदा ट्रक जब्त करने का दावा करते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज की ली गयी है।
थाना प्रभारी के संरक्षण में चल रहा धंधा
अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार ने आरोप लगाया है कि बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी के संरक्षण में अवैध कोयला का कारोबार हो रहा है। झरिया का अवैध कोयला बलियापुर के रास्ते आता है और उन सभी को थाना प्रभारी का संरक्षण प्राप्त है। कहा कि उन्होंने 17 फरवरी को कोयला लदा ट्रक पकड़ा था। थाना प्रभारी का कथित गुर्गा मुकेश सिंह और अन्य 10 लोग और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मुकेश ने कहा कि एक सप्ताह में ट्रांसफर करवा देंगे कहा कि थाना प्रभारी द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जाता है।
गलत बयानबाजी कर रहे हैं सीओ
बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने सीओ के आरोप पर कहा कि जबसे उनकी पोस्टिंग हुई है। लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी तक कोयला चोरी के 15 से अधिक मामले दर्ज कर चुकी है। कोयला चोरी के संरक्षण की बात पूरी तरह से गलत है। सीओ सक्षम पदाधिकारी हैं। हो सकता है उन्हीं के संरक्षण में कोयला चलता होगा, क्योंकि कई बार गाड़ी पकड़ते हैं और फिर उन्हें छोड़ देते हैं, उनके सहयोग के लिए 24 घंटे तत्पर हूं, लेकिन वो जब भी छापामारी करने जाते हैं, तो उसकी कोई लिखित या मौखिक जानकारी नहीं देते हैं। यहां तक की कार्रवाई के दौरान भी जानकारी नहीं होती है। सीधे गाड़ी पकड़कर थाना ले आते हैं।