द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के धनबाद जिले में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इसके साथ ही 25 लाख रूपये की शराब भी बरामद की गई है। जिले की डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दन ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसी अभियान के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार 20 अक्टूबर को टुंडी थाना क्षेत्र के नीमटांड़ मधुशा गांव में छापेमारी की। इस छापेमारी में टीम ने एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इसके साथ ही शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब भी बरामद की। बरामद शराब की कीमत 25 लाख रुपये तक अनुमानित की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने धंधेबाज बीनूलाल टुडू को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है।चुनाव में नकली शराब खपाने की थी योजना
उक्त मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीनूलाल टुडू के घर पर छापेमारी की गई। जहां अवैध मिनी शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। इस दौरान छापेमारी में दूसरे ब्रांड की 250 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, इंपीरियल ब्लू, 500 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ अंग्रेजी शराब निर्माण से जुड़े विभिन्न ब्रांड के रैपर, कॉर्क और पैकेजिंग रिफलिंग के सामान जब्त किए गए। पुलिस ने बीनूलाल टुडू को भी गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अवैध शराब को झारखंड विधानसभा चुनाव में खपाने की योजना थी। इस छापेमारी में उत्पाद विभाग के एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई जॉय हेंब्रम, एसआई कुलदीप कुमार और टुंडी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर के साथ पुलिस और उत्पाद विभाग के कई जवान शामिल थे।