द फॉलोअप डेस्क
पाकुड़ जिला में प्रशासन ने अवैध घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए शिकायत कोषांग का गठन किया है। जिसमें कोई भी अगर अवैध रूप से विदेशी नागरिक घुसपैठ करता है तो उसकी शिकायत की जा सकती है। इसके लिए प्रशासन ने टेलिफोन नंबर 06435-222064/1950 और मोबाइल नंबर 9262216191 जारी किया है। जिसमें कोई भी नागरिक शिकायत कर सकता है।
जानकारी के अनुसार इस शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को बनाया गया है। वे प्राप्त शिकायतों को अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे ताकि समय पर उन शिकायतों की जांच की जा सके। आपको बता दें कि बांग्लादेशी घुसपैठ और संथाल की बदलती जनसंख्या का मुद्दा पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है।
भाजपा नेताओं ने बांग्लादेशी घुसपैठ को राजनीतिक मुद्दा बनाया है और विधानसभा व लोकसभा में इसे उठाते हुए देश से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करने की मांग की है। भाजपा नेताओं ने साहिबगंज और पाकुड़ जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ की संख्या में वृद्धि होने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग व राज्य सरकार से जांच कराने की मांग की है।