logo

SBI में है खाता तो राज्यकर्मियों को मिलेगा एक करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा

SBI6.jpg

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में झारखंड सरकार और एसबीआई के बीच हुआ एमओयू

द फॉलोअप डेस्क
अगर झारखंड सरकार के कर्मियों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है तो उन्हें कई तरह की सुविधा और सहायता मिलेगी। राज्यकर्मियों की सुरक्षा और सहायता को लेकर आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में एसबीआई और झारखंड सरकार के बीच एमओयू किया गया। इस एमओयू के अनुसार एसबीआई में खाताधारी राज्यकर्मियों को दुर्घटना बीमा के रूप में एक करोड़, स्थायी अपंगता होने पर एक करोड़, हवाई दुर्घटना पर 1.06 करोड़,आंशिक अपंगता पर 80 लाख, 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और परिवार के चार सदस्यों को पांच-पांच लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा। इसके अलावा एटीएम और मनी ट्रांजैक्शन चार्ज भी नहीं लगेगा। इन सुविधाओं के लिए राज्यकर्मी को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंतत सोरेन ने कहा कि एसबीआई आज राज्य सरकार के साथ सहयोगी की भूमिका निभा रहा है। हर व्यक्ति और परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उसमें राज्य सरकार और एसबीआई की भी चिंता कर रहा है। वैसे इस योजना का शुभारंभ पहले ही हो चुका है। लेकिन आज से राज्यकर्मियों के लिए विधिवत शुरुआत हो रहा है जो सुखद है। हमारे राज्य के लिए सौगात है। इस अवसर पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी राज्यकर्मियों की सुरक्षा और सुविधा के क्षेत्र में गौरवपूर्ण दिन बताया। कार्यक्रम में एसबीआई के सीजीएम के बंगाराजू, प्रभाष बोस, देवेश मित्तल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


एसबीआई में खाता होने पर राज्यकर्मियों को क्या फायदा होगा
एक करोड़ तक दुर्घटना बीमा
एक करोड़ रुपए स्थायी दिव्यांगता
80 लाख रुपए का आंशिक दिव्यांगता
10 लाख रुपए का बीमा योजना
1.06 करोड़ रुपए का हवाई दुर्घटना
परिवार के चार सदस्यों को 5-5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस

एटीएम और मनी ट्रांजैक्शन चार्ज भी नहीं लगेगा।

 

Tags - JHARKHAND GOVT SBIMOULATEST NEWS