logo

जमशेदपुर : डिमना लेक में डूबे 2 युवकों के शव बरामद, दोस्तों के साथ घूमने गए थे

death0023.jpg

जमशेदपुर
जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र स्थित डिमना लेक में सोमवार शाम डूबे दो युवकों के शव सिविल डिफेंस टीम ने मंगलवार दोपहर बरामद कर लिए। मृतकों की पहचान मानगो निवासी नितिन गोराई और प्रतीक कुमार के रूप में हुई है। दोनों अपने चार दोस्तों के साथ घूमने के लिए डिमना लेक पहुंचे थे।
बताया गया कि शाम करीब छह बजे सभी युवक नहाने के इरादे से लेक में उतरे थे, लेकिन नितिन और प्रतीक गहरे पानी में चले गए। साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हो सके। घटना डैम के उस हिस्से में घटी जो कुटिमाकली गांव के पास टापू के समीप स्थित है — जहां आसपास कोई आबादी नहीं है, जिससे तत्काल मदद नहीं मिल पाई।


घटना की जानकारी मिलने पर परिजन करीब एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन को सूचना देने के बाद रातभर तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह फिर से सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दोपहर के वक्त दोनों के शव पानी से निकाले जा सके।
शव मिलते ही मौके पर मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest