logo

राजधानी में तेजी से बढ़ रहे हैं आई-फ्लू के मामले, बच्चों की संख्या है सबसे अधिक

ranchieyeflu2023-08-09_at_1_28_20_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 


राजधानी रांची में आई फ्लू के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. और सबसे बड़ी समस्या ये है कि इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाली सबसे जरूरी मॉक्सीफ्लोक्सासिन व सिप्लॉक्स-डी समेत अन्य आई-ड्रॉप दवा 10 दिनों से दवा दुकानों से आउट ऑफ स्टॉक है। 7 दिनों में रिम्स परिसर की दवा दुकानों से 2500 से ज्यादा लोग प्रभावी आई ड्रॉप लेने पहुंचे। करीब 90% को मॉक्सीफ्लोक्सासिन व सिप्लॉक्स-डी नहीं मिले।

रिम्स में बढ़ी मरीजों की संख्या 

रिम्स अस्पताल के आई डिपार्टमेंट के डॉ. राहुल प्रसाद ने बताया कि पिछले महीने से ही कंजंक्टिवाइटिस (आंखो के संक्रमण) के रोगी बढ़े हैं। बीते सप्ताह में इंफेक्शन और फैला है। 100 में 50 से ज्यादा रोगी कंजंक्टिवाइटिस के हैं। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों में आई फ्लू के ज्यादा लक्षण देखे जा रहे हैं। मंगलवार को ओपीडी में 144 रोगी पहुंचे, इनमें करीब 80 कंजंक्टिवाइटिस के थे। ओपीडी में आने वाले आई फ्लू के रोगियों में छोटे बच्चों की संख्या ज्यादा है। 


हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N