logo

सड़क हादसे में घर का इकलौता चिराग छिना, मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया 

biharcrime1.jpg

द फॉलोअप डेस्क, बिहार 

पश्चिम चंपारण के बगहा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। धनहा थाना क्षेत्र के धनहा-बासी मुख्य पथ पर डीही चौक के पास एक तेज रफ्तार बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नवका टोला गांव निवासी 25 वर्षीय महेश चौधरी के रूप में हुई है।

महेश अपने 18 वर्षीय चचेरे भाई दीपू चौधरी के साथ नैनहां रेता में खेती का काम खत्म कर रात करीब साढ़े सात बजे गांव लौट रहे थे। डीही चौक के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में महेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल दीपू को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मृतक के घर पर रखा। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

महेश परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनके गुजरने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। मृतक की पत्नी दुर्गावती देवी अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर विलाप कर रही हैं। उनके एक बेटे की उम्र साढ़े तीन साल और दूसरे की महज एक साल है। वृद्ध माता-पिता राजेंद्र चौधरी और रुग्दी देवी गहरे सदमे में हैं।


मृतक के चाचा रामाज्ञा चौधरी और सुरेश चौधरी ने बताया कि महेश की शादी छह साल पहले हुई थी। परिवार अब पूरी तरह असहाय हो गया है। गांव में भी शोक की लहर है, और हर कोई इस परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित है। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है। पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।