logo

सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने रोका अर्जुन मुंडा का रास्ता, बच्चों ने भी किया जोरदार प्रदर्शन

chaput.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
सिमडेगा जिले के बरटोली गांव के ग्रामीणों नें रविवार को केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा का रास्ता रोक दिया। मंत्री के गाड़ी से निकल कर मामला पूछा तो ग्रामीणों ने पुलिया की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन  सौंपा। दरअसल अर्जुन मुंडा अपने दो दिवसीय दौरे में सिमडेगा पहुंचे थे, बरसलोया में कार्यक्रम स्थल से 3 किलोमीटर पहले ही बरटोली गांव के छोटे-छोटे बच्चे एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने काफिला रोक दिया और पुलिया बनवाने की मांग करने लगे। सबके हाथों में तख्तियां थी छोटे-छोटे बच्चे पुलिया दो-पुलिया दो  के नारे लगा रहे थे। इसके बाद मंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात की। जिसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा उनको ज्ञापन सौंपा गया।


कई लोगों से कर चुके हैं आग्रह 
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में बरटोली गांव टापू बन जाता है। बच्चों का स्कूल छूट जाता है। कोई बीमार हो जाए तो उसे ढोकर नदी पार कराया जाता है। कुछ महीने पहले आधी रात को गांव के एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी तो कुर्सी की सहायता से 4 व्यक्तियों द्वारा ढोकर नदी पार कराया था। एक स्थानीय नेता ने बताया कि अर्जुन मुंडा को ग्रामीणों ने 3 बार आवेदन दिया था। स्थानीय विधायक को कई बार कहा गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन को भी आवेदन देकर इस मांग पर संज्ञान लेने का आग्रह किया गया था। इसके बाद भी जब कोई इस ओर ध्यान नहीं देता। जब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने मंत्री की गाड़ी रोकने का फैसला किया। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT

Trending Now