logo

Ranchi : पूजा सिंघल की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई, ईडी को शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश

poo12.jpg

रांचीः 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, इस जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी को शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर अब 2 सप्ताह बाद अगली सुनवाई होगी। इससे पहले भी ईडी की विशेष अदालत में पूजा सिंघल ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी लेकिन उसे बार-बार रद्द कर दिया गया।


6 मई से कार्रवाई चालू 
बता दें ईडी की कोर्ट से पूजा सिंघल को जमानत नहीं मिलने के बाद ही उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया। 6 मई 2022 से पूजा सिंघल मामले में ईडी की कार्रवाई चल रही है। सबसे पहले 6 मई की सुबह पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी की गई थी। रांची स्थित उनके सीए सुमन सिंह के आवास से लगभग 20 करोड़ कैश बरामद किए गए थे। 10 औऱ 11 मई को पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद से वह ईडी की रिमांड पर थी। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पूजा सिंह को जेल भेज दिया गया था और तब से वह जमानत लेने के प्रयास में जुटी है लेकिन उनको जमानत नहीं मिल रही है।