द फॉलोअप डेस्क
हेमंत सोरेन आज ही झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दरअसल, राजभवन की ओर से आज हेमंत सोरेन को सरकार बनाने का न्योता मिल गया है। जिसके बाद विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया। गौरतलब है कि पहले चर्चा थी कि हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शपथ लेंगे। जानकारी हो कि चंपाई सोरेन ने बुधवार को राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने के दावा पेश किया।
13वें सीएम के रूप में हेमंत लेंगे शपथ
बुधवार को झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के नेताओं ने उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना था। बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी शामिल हुए थे। उसके बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। सात जुलाई के शपथ के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे।