logo

हेमंत सोरेन ने दिखाया शैडो कैंपेन की लिस्ट, बताया बीजेपी ने 30 दिन में विज्ञापन और पेड बूस्ट में खर्च किए 72 लाख 

HEMANT_SOREN17.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एकस पर कहा कि एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट आपके सामने रखना चाहता हूं। बीजेपी द्वारा "शैडो कैंपेन" के माध्यम से मेरी और राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फेसबुक विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 30 दिनों में "झारखंड चौपाल", "रांची चौपाल" जैसे विभिन्न अकाउंट्स से 72 लाख रुपये के विज्ञापन और पेड बूस्ट किए गए हैं। इन पेजों का कंटेंट देखें तो आपको समझ में आएगा कि इनका एकमात्र उद्देश्य मेरी और राज्य की छवि को धूमिल करना, धार्मिक उन्माद फैलाना और लोगों को आपस में लड़ाना है। चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही, 95,000 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर राज्य और राज्यवासियों की छवि को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए, वहीं मैंने किसी भी प्रमोशन पर एक रुपया भी खर्च नहीं किया। आप किसी भी सोशल मीडिया की एड लाइब्रेरी में जाकर यह सत्यापित कर सकते हैं। क्योंकि हमारा मानना है कि गलत तरीके से जीतने से बेहतर है अपने सिद्धांतों पर डटे रहना। तानाशाहों के पास भले ही अरबों रुपये हों, जो उन्होंने नकली वैक्सीन और दवाइयां बेचकर कमाए हैं, लेकिन इससे वे कभी वास्तविक प्रगति नहीं कर पाएंगे। मेरी असली ताकत आप लोग हैं। जेल जाने से लेकर आज तक आपने हमेशा मेरा साथ दिया है - इसके लिए आप सभी का हृदय से आभार। 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec