logo

मुख्यमंत्री बनते ही सचिवालय पहुंचे हेमंत सोरेन, फाइलों पर किये दस्तखत

hemant3.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

मुख्यमंत्री बनते ही आज हेमंत सोरेन सचिवालय पहुंचे। यहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बता दें कि हेमंत को 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनको होटवार जेल भेज दिया गया था। 28 जून को जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन ने आज ही, तीसरी बार बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली है। 5 बजे राज्यपाल ने उनको मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिवालय पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कुछ फाइलों का अवलोकन भी किया। 

बुधवार को चंपाई सोरेन ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि बुधवार को इंडिया गठबंधन के विधायकों की अहम बैठक बुलाई गई थी। बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद चंपाई सोरेन ने शाम को राजभवन पहुंचकर झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। शाम को चंपाई सोरेन हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राजेश ठाकुर,प्रदीप यादव,सत्यानंद भोक्ता, कल्पना सोरेन मौजूद थे। इस दौरान ही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।  हेमंत सोरेन 28 जून को कथित जमीन घोटाला मामले में जमानत पर जेल से बाहर निकले। हेमंत के जेल से बाहर आने के साथ ही झारखंड की राजनीति में बड़ी ही तेजी से बदलाव आया। 

Tags - Hemant sorenCMsecretariat Jharkhand News