logo

हेमंत सोरेन ने तीसरी बार ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

hemant_oath.jpg

द फॉलोअप डेस्क

हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। हेमंत सोरेन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में दूसरी बार मुख्यमंत्री बन रहे हैं। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में उनके साथ पिता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मां रुपी सोरेन भी मौजूद थी। बता दें कि आज ही हेमंत सोरेन को राजभवन से सरकार बनाने का न्योता मिला। जिसके बाद सीएम आवास में विधायक दल की बैठक में यह तय हुआ कि हेमंत सोरेन आज ही शपथ लेंगे। पहले चर्चा थी कि हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शपथ लेंगे।

बुधवार को चंपाई सोरेन ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि बुधवार को इंडिया गठबंधन के विधायकों की अहम बैठक बुलाई गई थी। बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद चंपाई सोरेन ने शाम को राजभवन पहुंचकर झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। शाम को चंपाई सोरेन हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राजेश ठाकुर,प्रदीप यादव,सत्यानंद भोक्ता, कल्पना सोरेन मौजूद थे। इस दौरान ही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। बता दें कि हेमंत सोरेन 28 जून को कथित जमीन घोटाला मामले में जमानत पर जेल से बाहर निकले। हेमंत के जेल से बाहर आने के साथ ही झारखंड की राजनीति में बड़ी ही तेजी से बदलाव आया। 

 

Tags - Hemant sorenHemant soren news