रांची
सीएम हेमंत सोरेन ने भारत चुनाव आयोग से पूछ है कि क्या भाजपा को लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने की विशेष छूट मिली हुई है। सीएम ने आगे कहा है कि आख़िर आप कैसे नफ़रत फैलाने वालो के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं? सीएम ने कहा है, मेरी छवि बिगाड़ने की लगातार कोशिशों में अब भाजपा सोशल मीडिया पर करोड़ों रुपये फूँक रही है - चलिए उसे ही कर के वे ख़ुश हो जायें।
.@ECISVEEP क्या भाजपा को विशेष छूट है लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाने की ?
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 7, 2024
- आख़िर आप कैसे नफ़रत फैलाने वालो के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ?
मेरी छवि बिगाड़ने की लगातार कोशिशों में अब भाजपा सोशल मीडिया पर करोड़ों रुपये फूँक रही है - चलिए उसे ही कर के वे ख़ुश हो जायें।
-… pic.twitter.com/CqF6J7KHAl
हेमंत ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट जारी कहा, “युवाओं को बरगलाने के लिए उन्होंने अलग से करोड़ों रुपये खर्च कर कोचिंग माफिया को जन्म दिया है, जिनका काम है सिर्फ और सिर्फ झूठ परोसना, परीक्षाओं को लटकाना, भटकाना। अब वे दूसरे राज्यों से लोग ला कर झारखंड में हमारे खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाने में लगे हुए हैं।“