द फॉलोअप डेस्क, रांची:
हेमंत सोरेन ने विधायकों को संबोधित किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रदर्शन और पिछड़े साढ़े 4 साल में राज्य सरकार के कार्यकाल और उपलब्धियों के विषय में विधायकों से बात की। गौरतलब है कि समीर मोहंती, अंबा प्रसाद और पूर्णिमा नीरज सिंह निर्धारित समय से देरी से बैठक में पहुंचे। गौरतलब है कि बैठक में हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनाये जाने पर सहमति बन सकती है। मौजूदा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि झामुमो विधायक चमरा लिंडा बैठक में नहीं पहुंचे। लोहरदगा में निर्दलीय चुनाव लड़ने पर पार्टी ने उनको निलंबित कर दिया था।