logo

कटाक्ष : हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार की ऐसी ‘घी’ निकाली,  जिसे खाने वाले पछता रहे- बाबूलाल मरांडी

BABULAL_pic.jpg
द फॉलोअप डेस्क 

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भ्रष्टाचार को लेकर मौजूदा राज्य सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो वर्षों में भ्रष्टाचार की घी निकाली है। बालू, पत्थर और कोयला के बाद झारखंड में अब शुद्ध घी की भी चर्चा होने लगी है। जिसे खाने वाले अब पछता रहे हैं। इस संबंध में मरांडी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि  अबतक सुना था कि घी सिर्फ़ दूध से निकलता है। लेकिन, हेमंत सोरेन जी ने दो सालों में पत्थर, बालू, कोयला, ज़मीन, शराब, ट्रांसफ़र-पोस्टिंग से ऐसा घीनिकाला कि इसे खाने-पचाने वाले किरदारों की जेल के नाम से ही तबीयत बिगड़ जा रही है।

यह भी पढ़ें राज्य के 15 स्पोर्ट्स ट्रेनरों को मिला तीन वर्ष का अवधि विस्तार 

डीएमओ ने की है सप्लाई

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि गैंग्स ऑफ साहिबगंज के एक किरदार माइनिंग अफसर विभूति कुमार देसी घी भी सप्लाई करते थे। ईडी की पूछताछ में मोबाइल चैट के बारे में विभूति ने बताया कि वो सीए सुमन को रांची में शुद्ध घी उपलब्ध करा रहे थे। उन्होंने कहा कि डीएमओ विभूति कुमार ने सीए के अलावे और किस-किस को घी खिलाया है, यह तो जांच में पता चल ही जाएगा।

हानिकारक होगा सिद्ध, आगे-आगे देखते जाइये

इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन जी की सरकार में कुछ बेईमान अफ़सरों, दलालों, बिचौलियों ने मिलकर घी”  खाने-खिलाने का ही तो काम किया है।  जैसे-जैसे परतें खुलेंगी तो हेमंत जी के स्वास्थ्य के लिए यह घी हानिकारक सिद्ध होगा। आगे-आगे देखते जाइये।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT