रांची:
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरीं झारखंड कैडर की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को निलंबित किया जा सकता है। झारखंड सरकार पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के मूड में है। 11 मई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में खनन और उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से राज्य की गठबंधन सरकार की बहुत किरकिरी हो रही है।
ईडी ने पूजा सिंघल को किया है तलब
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूजा सिंघल को समन किए जाने की भी खबर है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक पूजा सिंघल को ईडी ने नोटिस भेजकर मंगलवार सुबह 11 बजे तलब किया है। ईडी पूजा सिंघल से पूछताछ की तैयारी में है। इधर, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से भी ईडी की पूछताछ लगातार जारी है। उनसे भी कई जानकारियां मिली हैं।
4 दिन की कार्रवाई में पूजा सिंघल को क्या-क्या मिला!
गौरतलब है कि खनन और उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल पर खूंटी जिला की उपायुक्त रहते 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाला में शामिल होने का आरोप है। ईडी मुख्य रूप से इसी केस में लगातार कार्रवाई कर रही है। ईडी ने बीते शुक्रवार और शनिवार को पहले तो देश के अलग-अलग राज्यों के कम से कम 25 ठिकानों पर छापेमारी की। राजधानी रांची में पूजा सिंघल के आवास, उनके पति अभिषेक झा द्वारा संचालित पल्स हॉस्पिटल और अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार सिंह के बूटी मोड़ स्थित आवास में छापेमारी की। ईडी को सुमन सिंह के पास से 19.31 करोड़ रुपये नकदी और 150 करोड़ के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले।
पल्स हॉस्पिटल के निर्माण में भी वित्तीय अनियमितता पाई गई। पूजा सिंघल के भी अलग-अलग बैंक खातों में आय से अधिक संपत्ति होने का पता चला है। इस मामले में विपक्ष लगातार हमलावर है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमलावर है बीजेपी
इधर, पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी लगातार हेमंत सरकार पर हमलावर है। गठबंधन सरकार पहले ही खनन पट्टा लीज मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किए जाने से असहज स्थिति का सामना कर रही है।
इस पर अब पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी का कसता शिकंजा भी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। मुश्किल इसलिए भी है कि पूजा सिंघल जिस खनन और उद्योग विभाग की सचिव हैं, वो दोनों विभाग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हैं। यही वजह है कि विपक्ष मामले में सीधा मुख्यमंत्री को निशाने पर ले रहा है।
रविवार को बीजेपी ने निकाली सरकार की शवयात्रा
रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रांची और जिला मुख्यालय सहित कुल 27 स्थानों पर हेमंत सरकार की शवयात्रा निकाली। आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग खुद भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
दीपक प्रकाश, सीपी सिंह, बाबूलाल मरांडी औऱ रघुवर दास जैसे दिग्गज लगातार सरकार पर तीखा हमला बोल रहे हैं। सरकार को लेकर जनता के के बीच भी अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि पूजा सिंघल पर सरकार कड़ा एक्शन ले सकती है। उनको निलंबित किया जास कता है।