logo

झारखंड सरकार HEC का टेक ओवर करने को तैयार, दिल्ली में केंद्र सरकार से बात करेंगे सीएम 

CM30.jpg

रांची 

हेमंत सोरेन सरकार HEC का टेक ओवर करने को तैयार है। इसके लिए सीएम सोरेन दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से बात करेंगे। बता दें कि आज HEC के 5 यूनियन के प्रतिनिधि कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय और विधायक राजेश कच्छप के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिले। इन नेताओं ने HEC की समस्या को बताई। प्रतिनिधियों ने कहा कि HEC झारखंड की शान है और इसे केंद्र सरकार ने बंदी के कगार पर ला दिया है। यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों का 24 महीने से वेतन बकाया है। 5 यूनियन के प्रतिनिधियों से सीएम सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार HEC को टेक ओवर करने को तैयार हैं। कहा, वे दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से HEC को झारखंड सरकार को देने की बात करेंगे। 

इस बाबत प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। आग्रह किया कि जल्द से जल्द HEC के मुद्दे को लेकर ठोस कदम उठाएं नही तो यहां के कर्मी भूखमरी का शिकार होंगे। मौके पर HEC श्रमिक संघ यूनियन के अध्यक्ष शनि सिंह, HEC लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, हटिया कामगार यूनियन के महामंत्री एमपी रामचंद्रन, जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एस जे मुखर्जी, हटिया लोकमंच यूनियन के महामंत्री विमल महली आदि शमिल थे। 


 

Tags - Hemant sorenHECJharkhand News