logo

रांची : HEC के अधिकारियों का धरना जारी, नववर्ष में भी उम्मीदों में फिरा पानी

HEC2.jpg
द फॉलोअप डेस्क 

एचईसी के अधिकारियों का अपनी मांगों को लेकर 65 दिनों से शांतिपूर्ण धरना जारी है। दरअसल, अधिकारियों का वेतन का भुगतान 14 महीनों से नहीं हुआ है। वहीं, कर्मचारियों को 21 माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण उनके सामने भूखमरी की नौबत आ गई है। हालांकि, इनको उम्मीद थी की नए वर्ष में प्रबंधन इनको वेतन देगी। लेकिन, वर्ष 2023 में प्रवेश करने के बाद भी इनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

नहीं निकला निर्णायक हल

आपको बता दें कि HEC का मुद्दा केंद्र के दोनों सदनों में उठाया गया था। बवाजूद इसके कोई निर्णायक हल नहीं निकला। वहीं, धरना प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों का कहना है कि सरकार इसमें हस्तक्षेप करे, जिससे इनका बकाया वेतन मिले और सभी अपने काम पर लौटे सके।