रांचीः
सुषमा बड़ाईक जिसे आज सुबह रांची के सहजानंद चौक पर गोली मारी गई है, उससे जुड़े एक मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। केस की संख्या 531/2020 मामले में सुनवाई होगी। न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में मामला सूचीबध्द है। बताया जा रहा है कि सुषमा खुद अपना पक्ष अदालत में रखने वाली थी लेकिन सुनवाई से पहले ही उन्हें गोली मार दी गई है। बता दें कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के आज सुबह सुषमा बड़ाईक को गोली मारी गई है। जिस वक्त उन्हें गोली मारी गई है उस वक्त वह अपने बॉडीगार्ड के साथ थीं।बाइक से अपने घर की तरफ जा रही थीं। सुषमा को बेहतर इलाज के लिए मेडिका ले जाया गया है। अपराधियों ने सुषमा को तीन गोली मारी है। सुषमा के पेट में गोली लगी है। अरगोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह 9:30 बजे बाइक पर तीन की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सुषमा ने कई हाई प्रोफाईल लोगों पर केस किया हुआ, पुलिस को शक है इसलिए ही सुषमा पर हमला करवाया गया है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आईपीएस पीएस नटराजन के केस में नाम आया था सामने
बता दें कि सुषमा बड़ाइक का नाम पूर्व आईजीपीएस नटराजन के मामले में आया था। सुषमा ने पीएस नटराजन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। सीबीआई की विशेष अदालत ने पीएस नटराजन को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। इसके बाद कोर्ट से निकलने के बाद सुषमा फूट-फूट कर रोने लगी थी और आक्रोशित हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट परिसर में ही हंगामा मचा दिया था। सुषमा बड़ाइक का आइपीएस नटराजन के साथ वीडियो भी स्टिंग के बाद मीडिया के जरिए प्रसारित हुआ था। मामला 2005 का है। 2012 में आइपीएस नटराजन को बरखास्त कर दिया गया था। सुषमा ने केस वापस लेने की धमकी का आरोप लगाते हुए अरगोड़ा निवासी दुर्गा साहू पर भी सुखदेवनगर थाने में मामला दर्ज कराया था। सुषमा का आरोप था कि दुर्गा साहू ने केस वापस लेने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया है।