logo

हेमंत सोरेन की याचिका पर PMLA कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

hemant_court_22.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई करीब 1 घंटे तक चली। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। हालांकि फैसला सुनाने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। गौरतलब है कि इस मामले पर 23 अप्रैल को सुनवाई हुई थी, जहां कोर्ट ने ईडी से कुछ सवाल किए थे। जिसका जवाब दाखिल करने के लिए ईडी ने कोर्ट से 1 सप्ताह का समय मांगा था। जिसके बाद सुनवाई की तिथि आज यानि 1 मई को रखी गई थी। गौरतलब है कि याचिका में दावा किया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जमानत में लगातार देरी की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर न आ सकें। 


क्या था याचिका में
पूर्व सीएम द्वारा दायर याचिका में बताया गया है कि वह इस समय झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं, जो कि इंडिया गठबंधन की सहयोगी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस समय पार्टी के चुनाव प्रचार में शामिल होने की बड़ी आवश्यकता है। आगे बताया गया है कि अगर याचिकाकर्ता को चुनाव अभियान में भाग लेने के लिए तत्काल रिहा नहीं किया जाता है, तो केंद्र सरकार अपनी इस रणनीति में सफल हो जाएगी। जिसपर 23 अप्रैल को सुनवाई के दौरान ईडी से कोर्ट ने जवाब देने के लिए ईडी को एक और सप्ताह का समय दिया गया है। 


31 जनवरी को हुई थी हेमंत की गिरफ्तारी
बता दें कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 15 दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया। फिलहाल हेमंत सोरेन रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - Hemant sorenPMLA court