logo

विधानसभा अध्यक्ष मामले में अब 10 दिन बाद होगी हाईकोर्ट में सुनवाई

SPEAKER3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। अब इस मामले में 10 दिनों बाद सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि प्रार्थी ने याचिका में संलग्न हिंदी के दस्तावेजों का अंग्रेजी में अनुवाद कर जमा किया है। इसलिए अदालत ने दस दिन बाद की तारीख सुनवाई के लिए तय की है। पूर्व में कोर्ट ने दस्तावेजों का अनुवाद जमा करने का निर्देश दिया था। बता दें कि रबींद्रनाथ महतो के निर्वाचन को संतोष हेंब्रम ने चुनौती दी है।

हालांकि स्पीकर ने शुरू से कहा है कि उनपर लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद है। उनकी छवि धूमिल करने के लिए इस तरह का आरोप लगाया गया है। वहीं याचिकाकर्ता ने स्पीकर पर भ्रष्ट आचरण अपनाने का आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा है कि रबींद्रनाथ महतो ने गलत तरीके से चुनाव जीता है। उन्होंने कोर्ट से उनके निर्वाचन को रद्द करने की मांग की है। बता दें कि प्रार्थी संतोष हेंब्रम ने भी जामताड़ा के नाला सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह पराजित हो गये थे इसके बाद याचिका दाखिल की थी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT