logo

Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग में आज सुनवाई 

cmhem19.jpg

रांची: 

सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग में सुनवाई होनी है। आज सीएम की ओर से आयोग में उनका पक्ष रखा जाएगा। इससे पहले 8 अगस्त को मामले की सुनवाई हुई थी, जिसके बाद 12 अगस्त का समय दिया गया था। पिछली सुनवाई में सीएम के अधिवक्ता ने उनपर लगे आरोप को बिल्कुल निराधार बताया था। करीब दो घंटे तक भारत निर्वाचन आयोग में पिछले बार सुनवाई चली थी।  


भाजपा ने लगाया है आरोप 
गौरतलब है कि भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर रांची के अनगड़ा में पत्थर खदान लीज अपने नाम पर लेने का आरोप लगाया है। भाजपा ने इसकी शिकायत राज्यपाल से की थी। जिसके बाद राज्यपाल ने भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत पत्र भेजा था. निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब करने के बाद इसकी सुनवाई शुरू की है।