logo

HC : मुख्यमंत्री से जुड़े शेल कंपनी के मामले में आज सुनवाई, HC पर टिकी सभी की निगाहें

HC9.jpg

रांची: 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े शेल कंपनी के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में आज (30 जून) सुनवाई होगी। इससे पहले 23 जून को सुनवाई हुई थी। हेमंत सोरेन की तरफ से अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा और राज्य सरकार की ओर से कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा था। उन्होंने कोर्ट को बताया था कि सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई है। उस एसएलपी पर सुनवाई नहीं हुई है इसलिए उन्हें समय दिया जाए। 11 जुलाई तक सुनवाई ना हो। लेकिन कोर्ट ने उनकी बात नहीं मानी और आज के लिए सुनवाई निर्धारित की। 

 

हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ एसएलपी 
दरअसल हेमंत सोरेन की तरफ ये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी कि यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है बल्कि इसे बदले की भावना से दायर किया गया है। इसपर सुप्रीम कोर्ट कहा कि यह जिम्मेदारी हम हाईकोर्ट को देते हैं उसके बाद झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने उस याचिका को सुनवाई योग्य बताया। इसके बाद राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई नहीं हुई है।