logo

Ranchi : मेनरोड हिंसा को लेकर HC में सुनावाई, सरकार ने नहीं पेश किया रिपोर्ट.. अगली सुनवाई 8 जुलाई को

HC6.jpg

रांचीः
10 जून को रांची के मेनरोड में हुई हिंसा को लेकर दायर याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। बता दें कि याचिका में मामले की जांच NIA से कराने की मांग की गई थी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन सरकार की तरफ से वह जमा नहीं किया गया। सरकार ने एक सप्ताह का समय मांगा है। इसलिए अब मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। 

 

कई लोगों को पार्टी बनाया गया है
बता दें कि डालटनगंज के रहनेवाले पंकज कुमार यादव ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर कर नेशनल इनवेस्टीगेटिंग एजेंसी से जांच कराने का आग्रह किया है। उन्होंने याचिका में नौ लोगों को रेस्पांडेंट बनाया है। इसमें हैदराबाद के सांसद असदूद्दीन ओवैसी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव यास्मीन फारूकी को आरोपी बनाया गया है। मामले में रांची के उपायुक्त, एसएसपी, मुख्य सचिव, एनआइए, ईडी और आयकर आयुक्त को पार्टी बनाया गया है। आज की  सुनवाई चीफ जस्टिस डा रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ में हुई।