द फॉलोअप डेस्क
जामताड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक नए डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री ने उद्घाटन समारोह के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभाग में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को हम सम्मानित और पुरस्कृत करेंगे। साथ ही हमने आयुष्मान कार्ड को लेकर भी एक अहम फैसला लिया है। मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि कि अब आयुष्मान योजना के तहत केवल उन अस्पतालों को मान्यता मिलेगी, जिनमें कम से कम 50 बेड की क्षमता हो।
बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना
बता दें कि इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को मेरे इस फैसले पर खुशी होनी चाहिए, क्योंकि अब स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बाद मंत्री इरफान अंसारी ने पूर्व मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि बाबूलाल हमेशा हर मुद्दे पर उंगली उठाते हैं, चाहे वह 108 सेवा हो या फिर ट्वीट की बातें।
जानकारी हो कि इस दौरान मंत्री इरफान ने बाबूलाल मरांडी को यह सलाह भी दी कि उन्हें सरकार का समर्थन करना चाहिए। इस निर्णय से झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। हम देखेंगे कि इस फैसले का लोगों पर क्या असर पड़ता है। इस मौके पर जामताड़ा सिविल सर्जन, समर्थक और गठबंधन के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।