logo

संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने की याचिका पर HC ने सुरक्षित रखा फैसला

HC34.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

झारखंड उच्च न्यायालय में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई की गयी। इस सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने दलीलें पेश कीं। सभी पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब अदालत क्या फैसला सुनाता है, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। क्योंकि उच्च न्यायालय के निर्णय पर ही संविदा कर्मियों का भविष्य टीका हुआ है। बता दें कि प्रार्थियों की ओर से एडवोकेट इंद्रजीत सिन्हा, सौरभ शेखर, राधा कृष्ण गुप्ता, पिंकी साव और अमृतांश वत्स ने दलीलें पेश की। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत में इस मामले की सुनवाई की गयी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N