logo

HC ने की पंकज मिश्रा की बेल पर सुनवाई, ट्रायल स्थिति पर जानकारी मांगी

pankaj_mishra13.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के साहिबगंज जिले में अवैध खनन के माध्यम से अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरोपी पंकज मिश्रा ने बेल के लिए HC का रुख किया है। आपको बता दें, रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद मिश्रा ने HC का दरवाजा खटखाया है।

पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान HC ने ट्रायल की स्थिति पर ट्रायल कोर्ट से जानकारी मांगी। इस मामले पर HC अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को करेगा।

2022 में ईडी ने किया था गिरफ्तार
जानकारी हो कि पंकज मिश्रा सीएम हेमंत सोरेन के तत्कालीन विधायक प्रतिनिधि थे, जिन्हें ईडी ने जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया था। ईडी की जांच के दौरान पंकज मिश्रा आरोपी पाए गए थे। इस दौरान ईडी पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रूपये भी जब्त कर चुकी है। जांच के समय ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसमें एजेंसी ने कई दस्तावेज और 5.34 करोड़ कैश भी जब्त किया था।

Tags - HC bail Pankaj Mishra trial status Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News