logo

Budget Session 2022 : 'कांग्रेसियों को रिजॉर्ट में भेजा रहा है महोदय'...कहते ही सदन में लगा मोदी-मोदी का नारा

assembly441.jpg

रांची: 

पांच राज्यों में हुए उपचुनाव का परिणाम 10 मार्च को आना है, लेकिन एग्जिट पोल की खुमारी अभी से ही सिर चढ़ कर बोल रही है। इसका नजारा झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को दूसरी पाली के दौरान दिखा। पेयजल, स्वच्छता एवं जल संसाधन विभाग पर लाये गए कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल एग्जिट पोल की चर्चा करने लगे।

एग्जिट पोल देखकर गायब हैं दीपिका पांडेय! 
हजारीबाग से बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि स्पीकर महोदय कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय बोली थीं कि 10 मार्च को बीजेपी गायब हो जाएगी, लेकिन एग्जिट पोल देखते ही दीपिका जी सदन से ही गायब हैं। कांग्रेस विधायकों को रिजॉर्ट में भेजा जा रहा है महोदय। ये कांग्रेस का हाल है। मुझे लगता है कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 से 4 सीट पर आ जाएगी। 

बीजेपी ने की थी रिजॉर्ट में ले जाने की शुरुआत! 
मनीष जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इसकी शुरुआत बीजेपी ने की थी। आलमगीर आलम के इस बयान से इतर एग्जिट पोल से उत्साहित बीजेपी के विधायक मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।