द फॉलोअप डेस्क
टेंडर हार्ट की पूर्व छात्रा हर्षिता ने UPSC मुख्य परीक्षा 2023 में 410 वीं रैंक हासिल किया है। हर्षिता ने अपनी सफलता से पूरे विद्यालय को गौरवान्वित किया है। हर्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय टेंडर हार्ट की संस्थापिका गार्गी मंजू एवं विद्यालय परिवार द्वारा प्राप्त उचित मार्गदर्शन को दिया। हर्षिता ने यहां (टेंडर हार्ट) उपलब्ध प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल वातावरण को श्रेष्ठ बताया। हर्षिता की सफतला के बाद टेंडर हार्ट स्कूल के चैयरमैन सुधीर तिवारी एवं प्राचार्या उषा किरण झा ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए टेंडर हार्ट सदैव प्रयासरत
गौरतलब है कि 2017 में 12वीं की परीक्षा उतीर्ण करने वाली हर्षिता ने नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई टेंडर हार्ट से की है। बचपन से मेधावी रहीं हर्षिता ने अपनी सफलता में टेंडर हार्ट के योगदान को सबसे महत्वपूर्ण बताया है। टेंडर हार्ट स्कूल के चैयरमैन सुधीर तिवारी एवं प्राचार्या उषा किरण झा ने हर्षिता के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ढेर सारी बधाइयां देते हुए बताया कि टेंडर हार्ट के विद्यार्थी आज सभी क्षेत्रों में विश्व स्तरीय प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी विद्यार्थियों को पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए टेंडर हार्ट सदैव प्रयासरत है। टेंडर हार्ट के वाईस चैयरमैन वेदान्त तिवारी, निदेशक जे मोहन्ती समेत सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने हर्षिता के सफलता पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86