logo

होम्योपैथी दिवस पर गोड्डा में हैनीमैन की जयंती मनाई गई

Godda10.jpg


द फॉलोअप डेस्क 
आज विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर जिला आयुष कार्यालय गोड्डा में होम्योपैथी के जनक हैनीमैन की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी इंतखाब अहमद फारूखी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के जाने-माने चिकित्सक जी अली मौजूद थे। इस अवसर पर होमियोपैथिक चिकित्सक गोविन्द, आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी संजीव कुमार, आजम जिया, देशहबाज, कन्हैया, विजयकृष्ण, निखत, स्मिता, दीप्ति, कुमारी वर्षा, वर्षा, सीमा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण से हुई, जिसे फारूखी, जी अली और गोविन्द ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद संजीव ने होम्योपैथी के इस साल के थीम- अध्ययन, अध्यापन तथा अनुसंधान पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात गोविन्द और जी अली ने होमियोपैथ के गुणधर्म को समझाया, वहीं शाहबाज ने होम्योपैथी के व्यवहारिक पक्ष पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest