logo

नशा के खिलाफ अभियान का असर, यहां की ग्रामसभा ने गांव को किया पूरी तरह से अफीम मुक्त

AFIM_0016.jpg

खूंटी  

अफीम के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान का असर मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत मडगांव में देखने को मिला। इस गांव की ग्रामसभा ने फैसला लेकर अपने गांव को पूरी तरह से अफीम मुक्त बना दिया। ग्रामीणो द्वारा यहां तरबूज और अन्य फसल लगाने का निर्णय लिया गया। गांव में पानी की समस्या को देखते हुए एसपी अमन कुमार द्वारा ग्रामसभा एवं सेवा योजना सोसाईटी के साथ मिलकर आर्थिक सहयोग कर बोरीबांध बनाया गया। खूंटी पुलिस के मेजर और जवानों ने भी श्रमदान के साथ उनका हौसला बढ़ाया। जिला को अफ़ीम मुक्त बनाने के लिए खूंटी पुलिस ने एक और कदम लोगों को जोड़ने के लिए आगे बढ़ाया। खूंटी को अफ़ीम मुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस सदैव तत्पर है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest