द फॉलोअप डेस्क
देवघर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर पंडा पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों और सम्मानित सदस्यों के साथ समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपायुक्त ने महाशिवरात्रि और शिवबारात के दौरान की जाने वाली विभिन्न तैयारियों पर चर्चा की और पंडा समाज के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों से उनके सहयोग और विचारों से अवगत हुए।
बैठक में, उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि शिवरात्रि के दिन शीघ्र दर्शनम का शुल्क पूर्व की तरह 600 रुपये निर्धारित किया गया है, इस पर सभी ने सहमति जताई। इसके अलावा, उन्होंने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उनका कहना था कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण और सुखद अनुभव देने के लिए जन सहयोग से पूरी तत्परता के साथ कार्य करना होगा।
उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण और आसपास की क्षेत्रों में बिजली और लाइटिंग की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही, शीघ्र दर्शनम कूपन की व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
बैठक में महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। सभी ने आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने की बात की और साथ ही, शिवबारात के रूटलाइन को पूर्व की तरह भव्य रूप से निकालने की योजना बनाई।
इस बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर अषोक कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, जिला स्थापना उपसमाहर्ता मनोज कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, सरदार पंडा, पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष, पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य और पंडा व तीर्थ पुरोहित समाज के सदस्य तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।