logo

Ranchi : झारखंड में पंचायत चुनाव को राज्यपाल की हरी झंडी, जानिए कितने चरणों में होगा मतदान

election12.jpg

रांची: 

झारखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। राज्यपाल रमेश बैस ने शनिवार को प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के सरकार के फैसले को स्वीकृति प्रदान की। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत निकाल में ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद का चुनाव होगा। कुल 4 चरणों में मतदान होगा।

 

4 चरणों में होगा मतदान
अधिसूचना के मुताबिक पहले चरण का मतदान 14 मई को होगा। 19 मई को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होगी। 24 मई को तीसरे और 27 मई को चौथे चरण का मतदान होगा। गौरतलब है कि, इस बार पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के होगा। ऐसे में जिला उपायुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे आरक्षित सीटों को सामान्य सीटों में तब्दील कर नई सूची तैयार करवायें। 

जनवरी 2020 में खत्म हुआ था कार्यकाल
गौरतलब है कि झारखंड में पंचायतों का कार्यकाल जनवरी 2020 में ही खत्म हो गया था। इस बीच कोरोना महामारी की वजह से चुनाव नहीं कराया जा सका। पंचायतों को एक्सटेंशन मिलता रहा। विपक्ष लगातार चुनाव की मांग कर रहा था। आजसू पार्टी की मांग थी कि ट्रिपल टेस्ट के बाद ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर चुनाव करवाया जाये लेकिन ऐसा नहीं हुआ।