द फॉलोअप डेस्क, रांची
स्थानीय नीति, मॉब लिंचिंग और ओबीसी आरक्षण विधेयक की अभी क्या स्थिति है. संसदीय कार्य मंत्री सदन में हैं, वह सदन को इसकी जानकारी दें. यह मांग भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो के जरिये सरकार से की. उन्होंने कहा कि तीनों विधेयक को विशेष सत्र बुलाकर सदन ने पास किया था. लगातार यह हो रहा है कि सदन से पास कराकर भेजा गया विधेयक राजभवन से लौटा दिया जा रहा है. ऐसे में सदन का अधिकार है कि जानकारी हमारे पास हो.
स्थानीय नीति को लेकर भाजपा ने भी किया था हंगामा
बुधवार को दूसरी पाली में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर भाजपा के विधायक वेल में आकर हंगामा कर रहे थे. बिरंचि नारायण ने स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो के जरिये सरकार से पूछा कि स्थानीय नीति का क्या हुआ. भाजपा विधायक स्थानीय नीति और नियोजन नीति की मांग को लेकर पहले हंगामा और बाद में वॉकआउट कर गए.