रांचीः
कोरोना महामारी के कारण जहां पिछले दो साल लोगों ने त्योहार पाबंदियों मे मनाई है। वहीं इस साल अक्षय तृतीया और ईद में लोगों में पूरा उत्साह देखने को मिला। जहां एक तरफ ईद बाजार में पूरी रौनक दिखी वहीं दूसरी ओर अक्षय तृतीया पर भी लोगों ने दिल खोल कर खरीदारी की।
165 करोड़ की कारें बिकीं
अक्षय तृतीया के दिन सोना एवं चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। जिसे लेकर रांची शहर में लगभग 105 करोड़ का सोना बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं ऑटोमोबाइल कंपनियों मे भी खरीदारों की भीड़ जमा रही। माना जा रहा है कि इस साल 165 करोड़ की कारें बिकीं और 40 करोड़ की बाइक की बिकीं हुई है। जिसके कारण ऑटोमोबाइल कंपनी के संचालकों में खुशी की लहर देखी गई है।
70% ज्यादा की बिकीं सामानें
दुकानदारों का कहना है कि सामान्य दिनों से लगभग 70% ज्यादा की बिक्री हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे दो साल बाद लोगों ने दिल खोलकर और खुशी से खरीदारी की है।