logo

सोना चुराकर ले जा रहा था बंगाल, धनबाद में आरपीएफ जवानों ने ऐसे पकड़ा

ीजि.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

धनबाद RFP ने शुक्रवार को धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 में एक ट्रेन में बैठे यात्री के पास से सोना, चांदी और कैश बरामद किया। यह ट्रेन थी अहमदाबाद-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन। आरपीएफ ने कीमती सोना, चांदी के साथ ही उसे चुराने वाले को भी गिरफ्तार किया। जिसका नाम एसके हिसाबुद्दीन है। दरअसल वह B1 कोच के बर्थ संख्या 17 पर बैठा हुआ था। तभी आरपीएफ जवानों को उसकी हरकतों से कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद उसका सामान चेक किया गया तो उसके पास से 108 ग्राम सोना, 325 ग्राम चांदी और 59 हजार 650 रुपए कैश बरामद हुए। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपया है। आरोपी पश्चिम बंगाल के हुगली का रहने वाला है। आरपीएफ के द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि बरामद सोना-चांदी व पैसा बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना के अंतर्गत सोने की दुकान से चोरी किया था। जिसे बंगाल ले जाकर बेचने वाला था।