logo

अंजलि यादव ने गोड्डा की नई डीसी के रूप में कार्यभार संभाला

रगेोल.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गोड्डा की नवनियुक्त उपायुक्त अंजलि यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त ने समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपस्थित जिले के वरीय पदाधिकारियों से परिचय लिया एवं एक साथ मिलकर जिले के विकास के लिए कार्य करने की बात कही। उन्होंने जिले के विकास कार्यों को आगे ले जाने एवं सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाते हुए प्राथमिकता के आधार पर ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।


नई उपायुक्त ने कहा कि जिले के विकास योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराना है ताकि योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं जवाबदेही के साथ जनता के कार्यों को पूरा करना ही प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी।


उपायुक्त अंजली यादव ने कहा कि गोड्डा ने विकास मामले में पहले से कई कीर्तिमान स्थापित किए है।उन्होंने निवर्तमान जिला दंडाधिकारी सह  उपायुक्त श्री जिशान कमर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यों को आगे भी कायम रखेंगे। इस मौके पर निवर्तमान उपायुक्त जिशान कमर  ने उन्हें आगामी काल के लिए उन्हें  शुभकामनाएं दी। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक, गोड्डा अनिमेष नैथानी ने नए उपायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट कर गोड्डा जिला में स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी।