रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 नवंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अफसरों से ‘आपकी योजना आपकी सरकार- आपके द्वार’ कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत पर भी विमर्श किया। कहा कि एक विज़न के अनुरूप कार्यक्रम निर्धारित किए जाएं। इस दौरान अधिकारियों ने सीएम को समारोह के मिनट टू मिनट प्रोग्राम से अवगत कराया।
कई योजनाओं की मिलेगी सौगात
मिली जानकारी के अनुसार स्थापना दिवस समारोह में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की लॉन्चिंग होगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उनके विभागों की ओर से लायी जानी योजना के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस समारोह में जिन योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास होना है, उसकी पूरी रूपरेखा समय पूर्व पूरी कर ली जानी चाहिए। बता दें कि राज्य स्थापना दिवस समारोह में करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर रोजगार मेला-सह-नियुक्ति पत्र वितरण, खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार राशि का वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुक छात्राओं को राशि का हस्तांतरण और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण होना है।
ये योजनाएं लॉन्च होंगी
मुख्यमंत्री के द्वारा स्थापना दिवस समारोह में झारखंड निर्यात नीति झारखंड एमएसएमई नीति, झारखंड स्टार्टअप नीति और झारखंड आईटी डाटा और बीपीओ प्रमोशन नीति लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का भी शुभारंभ होगा। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारंभ होगा।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, अपर मुख्य सचिव एल खियांगते, प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे समेत समेत कई विभागों के सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद थे।