logo

महंगाई : तेल से लेकर आटा, अदरक से लेकर धनिया सब हुआ महंगा... जानिए कीमतें

0d78a0a0-1e57-491a-8c25-0714f610293f.jpg

रांची: 
महंगाई अपने चरम पर है, एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के भाव आसमान छू रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इनके बढ़े हुए दाम का असर बाकी चीजों पर भी देखने को मिल रहा है। खाद्य पदार्थों की कीमत आसमान छू रही है। मध्यम वर्गीय परिवार पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। राज्य में हो रही बारिश की वजह से सब्जियों की फसल खराब हो गयी है इससे सब्जियों की कीमत में उछाल देखने को मिल रही है। 


 

क्या है सब्जियों की कीमत
कटहल 80-90 रुपये, टमाटर    22-25 रुपये, आलू    17-20 रुपये, नया आलू 17-25 रुपये, प्याज 35-40 रुपये, सेम 35-45 रुपये, हरा मटर 40-55-रुपये, फूल गोभी    35-40 रुपये, बंद गोभी 25-30 रुपये, फूल गोभी 35-40 रुपये, गाजर 35-40 रुपये, खीरा 30-40 रुपये, फ्रेंचबीन 70-75 रुपये, लहसुन    90-100 रुपये, अदरक 60-80 रुपये, हरी मिर्च 50-60 रुपये, कद्दू 20-25 रुपये, शिमला मिर्च    40-50 रुपये, बैगन    30-35 रुपये, करेला    70-80 रुपये, भिंडी 70-80 रुपये, मूली 15-20 रुपये, परवल 40-50 रुपये, धनिया पत्ता 35-40 रुपये

क्या कीमत है खाद्य पदार्थ की 
सरसों तेल 185-195 रुपये, रिफाइंड 140-145 रुपये, मोटा उसना चावल    28-40 रुपये, पतला उसना 40-60 रुपये, मोटा अरवा 22-30 रुपये, पतला अरवा चावल 40-60 रुपये, गेहूं    17-18 रुपये, लोकल आटा 30-32 रुपये, स्पेशल आटा 34-36 रुपये, चना 60-64 रुपये, गुड़ 40-45 रुपये, चीनी 42-45 रुपये, काबुली चना 77-85 रुपये, मूंगफली 120-135 रुपये, अरहर दाल 95-102 रुपये, उड़द दाल 100-120 रुपये, मूंग दाल 95- 110 रुपये


क्या है फलों की कीमत 
सेव    120-130 रुपये, कश्मीर सेव    110-140 रुपये, अनार 120-130 रुपये, संतरा 55-70 रुपये, केला 40-50 दर्जन, कीवी    20-25 रुपये पीस, बैर 55-65 रुपये, अंगूर     90-110 रुपये