द फॉलोअप डेस्क
गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां चौथी कक्षा की छात्रा की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 10 वर्षीय असरिता एक्का के रूप में हुई है। अपराधियों ने हत्या के बाद उसका शव घर के पिछले दरवाजे के पास फेंक दिया। मृतका के गले पर खून के निशान पाए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि पहले छात्रा का अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सुबह करीब 9 बजे सिसई थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है कि बच्ची को आखिरी बार कब और कहां देखा गया था।
बकरी चराने गई थी, फिर खेलते समय गायब हुई
परिजनों के बताया कि असरिता शनिवार दोपहर पास के जंगल में बकरी चराने गई थी। शाम करीब सवा चार बजे वह घर लौटी और सहेलियों के साथ खेलने के लिए निकली। लेकिन रात 8 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने बताया कि खोजबीन के दौरान कोई जानकारी नहीं मिली। रात करीब सवा आठ बजे किसी ने बच्ची का शव घर के पिछले दरवाजे के पास फेंक दिया और भाग गया।