द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। तीन दोस्तों ने युवक के साथ तालिबानी अंदाज में सलूक किया। तीन दबंग दोस्तों ने पीड़ित युवक के साथ बेहरमी से मारपीट की और उसे प्रताड़ित किया। हमलावर लड़को ने उसकी बेल्ट व डंडे से जमकर पिटाई की। कान पकड़कर उठक बैठक कराया और फिर आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना एमएसकेवी कॉलेज परिसर की है।
पीड़ित की मां ने पुलिस से की शिकायत
वहीं पीड़ित युवक की मां ने पुलिस को बताया कि बेटा घर के काम से बनारस बैंक चौक की ओर गया था। आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और फील्ड में ले गए। वहां लात घुसे से उसकी पिटाई की। बेटा गुहार लगाता रहा और आरोपित उसे पिटता रहा। आरोपियों ने युवक को थूक भी चटवाया और फिर कान पकड़कर उठक बैठक भी करवाई। इसके बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी और छुरा दिखाते हुए कहा कि तुम्हारी 15 दिनों में हत्या कर दी जाएगी।
युवक के साथ तालीबानी बर्ताव, पीटा और थूक चटवाया, फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, यहां का है मामला आरोपियों ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी
इसके बाद आरोपियों ने युवक की पॉकेट से दो हजार रुपिया भी छीन लिए। पिटाई कर रहे एक युवक ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया तब जाकर परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित युवक की मां ने आवेदन में बताया कि बेटे से थूक चटवाया गया और छुरा दिखाते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर हत्या कर देंगे। बेटा इस वजह से काफी डर गया और घटना की जानकारी परिवार के लोगों को भी नहीं दी। फेसबुक पर वीडियो देखा उसके बाद बेटे से पूछताछ की तब जाकर उसने घटना के बारे में बताया।
युवक की मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
युवक की मां ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। नगर थाना की पुलिस ने वायरल वीडियो देखने के बाद मां के बयान पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया है। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है। वहीं नगर थाना प्रभारी सरत कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक की मां ने लिखित आवेदन थाना में दिया है। मां के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।