logo

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने आपत्तिजनक वीडियो मामले में दर्ज कराई FIR, साक्ष्य जुटाने में लगी पुलिस

अंबा_प्रसाद.jpg

द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी थाना में सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक व फर्जी वीडियो को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। इसे लेकर अंबा ने साइबर सेल को भी आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है।अंबा द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनका एक आपत्तिजनक व फर्जी वीडियो फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया में जारी किया गया है। यह वीडियो फेसबुक पर जिस अकाउंट से जारी किया गया है, वह केरेडारी का निवासी है। आरोपी की पहचान पंकज कुमार के रूप में की गई है, जो कैटरिंग का काम करता है। वहीं, फर्जी वीडियो वायरल करने वाले की फेसबुक प्रोफाइल लिंक आइडी 100032381400908 है। वहीं, मामले में FIR दर्ज होते ही इस पर संज्ञान लिया गया। साइबर DSP सह मुख्यालय अमित कुमार ने जानकारी दी कि अकाउंट धारक केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडेपुरा के रहने वाले पंकज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमित ने बताया कि पंकज कुमार नाम के फेसबुक आइडी से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के फोटो को गलत तरीके से एडिट कर आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बनाया गया। साथ ही इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल किया गया। वहीं, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। झारखंड पुलिस द्वारा इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जमा किए जा रहे हैं। बताया गया है कि इस मामले में जिनकी भी संलिप्तता होगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags - Former MLA Barkagaon Amba Prasad FIR Registered Objectionable VideoKeredari police station Crime News Cyber Cell Hazaribagh News