द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) की बैठक होगी। यह बैठक करीब डेढ़ साल बाद हो रही है। इसमें राज्य के पर्यटन और राजस्व को बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में ऐसे इलाकों में शराब की दुकानें खोलने और होटल-रेस्तरां की मंजूरी देने पर विचार होगा, जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी आदिवासी है। साथ ही, जिन जगहों को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य या स्थानीय स्तर पर पर्यटन स्थल घोषित किया गया है, वहां भी इनकी अनुमति मिल सकती है। हालांकि धार्मिक महत्व वाले पर्यटन स्थलों को इस फैसले से बाहर रखा गया है।
इसके अलावा, बैठक में म्यूनिसिपैलिटी एक्ट (2001) में संशोधन पर भी चर्चा होगी, ताकि अनुसूचित क्षेत्रों में प्रशासन और राजस्व से जुड़े कामों को आसान बनाया जा सके। ईचा डैम परियोजना को फिर से शुरू करने पर भी फैसला हो सकता है। इस डैम के बनने से इलाके में पानी की आपूर्ति और सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी। टीएसी के अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं और कल्याण मंत्री चमरा लिंडा उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और अन्य कई विधायक टीएसी के सदस्य हैं। नामित सदस्य जोसाई मार्डी और नारायण उरांव भी बैठक में शामिल होंगे।