logo

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने अमित शाह को भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने पर इस्तीफा देने को कहा 

BANNA_GUPTA4.jpg

जमशेदपुर
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश के संविधान को बदलने को आतुर बीजेपी ने साबित कर दिया कि वो संविधान को नहीं मानती और संविधान बदलने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। पूर्व बीजेपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर का अपमान नहीं किया देश के संविधान निर्माता और एक महान पुरुष का भी अपमान किया हैं।

उन्होंने कहा कि अमित शाह के बयान से बीजेपी कि दलित और पिछड़ा विरोधी नीति का सच सामने आ गया हैं। बाबा साहब अंबेडकर ने सिर्फ संविधान का निर्माण नहीं किया बल्कि हर शोषित, वंचित और गरीबों के लिए भी देश में भूमिका और हिस्सेदारी तय की। उन्होंने हर जाति और धर्म को सम्मान दिलाया। 
उन्होंने देश को सामाजिक एकता एवं समरसता के सूत्र में पिरोया, लेकिन देश को बांटने वाली, गंगा जमुना मजहबी संस्कृति को खत्म करने को आतुर बीजेपी ने बाबा साहब का अपमान कर पूरे देश की संवैधानिक व्यवस्था का अपमान करने का कार्य किया हैं जिससे बीजेपी की पिछड़ा विरोधी सोच सामने नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने अमित शाह जी को खड़े होकर माफ़ी मांगना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Hindi News Banna Gupta Amit Shah Bhimrao Ambedkar