logo

पूर्व सीएम मधु कोड़ा, विनोद सिन्हा, अनिल बस्तावड़े ED कोर्ट में हुए पेश, 31 मार्च को होगी अगली सुनवाई

KODA.jpg

द फऑलोअप डस्क

 

मनी लॉंड्रिंग मामले के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके सहयोगी 13 मार्च सोमवार को ईडी की विशेष अदालत में सशरीर हाजिर हुए। मधु कोड़ा के सहयोगियों में विनोद सिन्हा, मनोज पुनमिया, अनिल आदिनाथ बस्तावड़े समेत अन्य आरोपी कोर्ट में उपस्थित हुए। सोमवार को ईडी  की ओर से अदालत में गवाह प्रस्तुत किया जाना था। लेकिन, किसी कारण के वजह से ईडी  का गवाह पेश नहीं हो सका। वहीं, कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 31 मार्च की तिथि तय की है।

यह भी पढ़ें: 60/40 नाय चलतो, 1932 की भयलो का नारा विधानसभा में गूंजा, बीजेपी ने वेल में जाकर किया विरोध

करोड़ों की अवैध कमाई करने का आरोप लगा

उल्लेखनीय है कि मधु कोड़ा जब झारखंड के मुख्यमंत्री थे  तब उनके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों और उनके सहयोगियों पर करोड़ों की अवैध कमाई करने का आरोप लगा है। इस मामले की जांच CBI और ईडी ने की।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT