logo

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन आज पाकुड़ दौरे पर, आदिवासियों के मुद्दे पर ग्राम प्रधानों से करेंगे संवाद

मगसग4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज पाकुड़ दौरे पर रहेगें। उनके साथ ही जेएमएम के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम पाकुड़ के हिरणपुर अंतर्गत डांगापाड़ा में ग्राम प्रधानों का महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ग्राम प्रधानों से सीधा संवाद करेंगे। बताया जा रहा हैं संथाल में आदिवासियों की घटती जनसंख्या, बांग्लादेशी घुसपैठ और आदिवासी रीति-रिवाजों को लेकर चंपाई सोरेन सीधे ग्राम प्रधानों संवाद करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

पाकुड़ दौरे को लेकर किया ट्वीट

आज के पाकुड़ दौरे को लेकर चंपाई सोरेन ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि "आज पाकुड़ में, झारखंड का आदिवासी समाज संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ अपनी निर्णायक लड़ाई शुरू करेगा। यहाँ हिरणपुर प्रखंड अंर्तगत डांगापाड़ा फुटबॉल मैदान में "मांझी परगना महासम्मेलन" का आयोजन किया गया है, जिसमें हम लोग समाज के पारंपरिक ग्राम प्रधानों तथा मार्गदर्शकों के साथ इस समस्या का समाधान तलाशेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि जिस प्रकार हमारे पूर्वजों ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष किया था, उसी प्रकार एक जन-आंदोलन द्वारा इन घुसपैठियों से आदिवासी समाज, हमारी जमीनों तथा बहन-बेटियों की अस्मत की रक्षा की जाए"

 

 

Tags - Former CM Champai Soren Champai Soren News Champai Soren Jharkhand Jharkhand News