रांची:
नवरात्र का पावन समय चल रहा है। लोगों के घरों में दुर्गा मां की पूजा अर्चना चल रही है। इसके अलावा मंदिरों में भी मां दुर्गा की पूजा आराधना चल रही है। इसके साथ ही राजधानी में पूजा पंडालों को अंतिम रूप (Finalization of Pooja Pandals) देने का काम चल रहा है। पंडालों बनाने का शामिल समुदाय हर साल अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाते (Every year pandals are made on different themes.) है। इसी कड़ी में राजधानी रांची के आदित्यपुर स्थित कोल्हान (Kolhan located in Adityapur, Ranchi) में सुप्रसिद्ध दुर्गा पूजा कमेटी जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब (Jairam Youth Sporting Club) द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम (Bharat Shrestha Bharat Theme) पर पंडाल का निर्माण किया गया है। इस दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन नवरात्रि के पहले दिन सोमवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Former Chief Minister Raghubar Das) फीता काटकर किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को दर्शाते हुए पूजा पंडाल की खूब तारीफ की।
भगवान बुद्ध के शांति के प्रतीक
पंडाल की बात करे तो आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए पूजा पंडाल के आसपास की सजावट की गई है, जो देखते ही बन रही है। नृत्य, गीत-संगीत, भक्तिमय और देश भक्ति का माहौल पूजा पंडाल में देखने को मिला। इसका उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि पूजा पंडाल में भगवान बुद्ध को स्थापित किया गया है, जिससे शांति का संदेश भी बखूबी मिल रहा है। आज जहां विश्व के कुछ देश युद्ध में भिड़े हुए हैं, वहीं भगवान बुद्ध के शांति के प्रतीक को पंडाल में दर्शाया गया है, जिसे लोगों को भी संदेश लेते हुए आत्मसात करने की जरूरत है।
पंडाल निर्माण के परिकल्पना को भी जमकर सराहा की
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड राज्य खनिज संपदा से भरा है, ऐसे में मां दुर्गा की कृपा राज्य से गरीबी का नामोनिशान तक मिट जाए। अहिंसा, शांति, आपसी भाई-चारा समेत कई बेहतरीन संदेशों से समाहित पूजा पंडाल निर्माण की पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमकर तारीफ की। उन्होंने पूजा पंडाल के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह के पंडाल निर्माण के परिकल्पना को भी जमकर सराहा।
पूजा कमिटी के संरक्षक ने रघुवर दास का किया अभिनंदन
इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूजा कमिटी के संरक्षक और पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार में झारखंड ने खूब तरक्की किया। कार्यक्रम में उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने भी पंडाल निर्माण के परिकल्पना को अद्भुत और अद्वितीय बताया, इस मौके पर पूर्व विधायक की पत्नी बसंती गगराई, पूजा कमिटी के संरक्षक एके श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य लोग भी शामिल रहे।