logo

जामताड़ा : बिजली बिल के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले 7 साइबर ठग गिरफ्तार

CYBER12.jpg

द फॉलोअप डेस्क

जामताड़ा साइबर पुलिस ने बुधवार को साइबर ठगी करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को रंगे हाथ दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने और काट देने का मैसेज देकर ठगी करते थे। जिसमें झिलुवा गांव के पंचम मंडल, बी एन मंडल, मनोज मंडल ,जगदीश मंडल ,विभीषण मंडल ,कार्तिक मंडल सहित करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेट कर्माटांड़ निवासी आकाश मंडल शामिल है। इनके पास से से 7मोबाईल, 20 सिम बरामद किया गया है।

गुप्त सूचना के आधर पर की गई कार्रवाई

मामले के संबंध में बताया गया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी अजय पंजीकर के नेतृत्व छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर 7 साइबर अपराधियों को धर दबोचा। बताया गया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में चार लोगों का अपराधिक इतिहास रहा है। वहीं, पुलिस सभी सभी अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में मामला दर्ज कर मेडीकल जांच के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT